उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के मुख्यमंत्री( Chief Minister) योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अंबेडकर (Ambedkar)के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress)और समाजवादी पार्टी (SP)पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी (SP)के शासन काल में उनके मंत्री ने अंबेडकर र (Ambedkar) को लेकर क्या बोला था...कौन नहीं जानता है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि...हम राहुल गांधी (Rahul Gandhi)से पूछते हैं कि संसद परिसर में सांसदों पर हमला हुआ..क्या ये आचरण संवैधानिक माना जाएगा...बीजेपी (BJP)के दो -दो सांसद घायल होते हैं.उन्हें गिराया जाता है। योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो अपने सारे कृत्यों को संवैधानिक बनाने का प्रयास करते हैं..संसद में जब अनुसूचित,अनसूचित जनचाति और महिलाों के कल्याण के लिए बिल फाड़े जाते हैं...तो क्या ये संवैधानिक है... यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि ...अंबेडकर का अपमान करना इन लोगों की फितरत में है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए...योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने कहा कि इन्हें जनता कभी माफ नहीं करने वाली है..इनका असली चेहरा सबके सामने आ गया है....इसीलिए इन्हें जनता खारिज कर चुकी है।
#rahulgandhi #yogiadityanath #yogiadityanathonrahulgandhi #upcmyogiadityanath #ambedkar#parliament
Also Read
कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को विभाजन के कगार पर पहुंचाया: CM योगी आदित्यनाथ :: https://hindi.oneindia.com/news/india/cm-yogi-adityanath-taunts-over-congress-appeasement-politics-brought-country-to-division-1185589.html?ref=DMDesc
लखनऊ में राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/rajnath-singh-yogi-adityanath-jointly-inaugurate-2-day-atal-health-fair-in-lucknow-011-1185457.html?ref=DMDesc
Rahul Gandhi: लहसुन कितने का? महंगी T-शर्ट, ब्रांडेड जूता पहन मंडी पहुंचे; महिलाओं संग खरीदी सब्जियां-VIDEO :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/rahul-gandhi-bought-vegetables-wearing-expensive-t-shirt-and-branded-shoes-video-goes-viral-with-wom-1185433.html?ref=DMDesc